Monday, June 4, 2012

पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के रीति-रिवाजों के मुताबिक कटक के विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में देव स्नान पूर्णिमा


कटक के विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में चला देव स्नान पूर्णिमा का रश्म 

कटक : पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के रीति-रिवाजों के मुताबिक कटक के विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में देव स्नान पूर्णिमा के चलते चतुर्धा मूर्तियों को स्नान कराया गया। कटक के दोलमुंडाई, चांदनी चौक, कालिओबोदा, बादामबाड़ी आदि इलाकों में यह रश्म अदा किया गया। रीति के मुताबिक चतुर्धा मूर्तियों को मंदिर में घंटघंटा, ताल मृदंम के साथ तमाम पूजा के बाद स्नान मंडप को लाया गया। फिर स्नान मंडप में तमाम रश्म स्नान से पहले अदा की गयी एवं भगवान जी की स्नान शुरू की गयी। मंदिर के पुजारी पवित्र जन एक घड़ा में लेआकर चतुर्धा मूर्तियों की जमकर स्नान कराए। कटक के सबसे पुराना दोलमण्डाई मंदिर एवं चांदनी चौक मंदिर के पास प्रभुजी के इस अनोखे स्नान को देखने के लिए काफी तदात में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। स्नान पूर्णिमा के लिए तैयारियां की गयी। रथ के लिए तैयारियां जोरों पर है।

No comments:

Post a Comment